महाविद्यालय में सीट वृद्धि के लिए छपारा एनएसयुआई के छात्रों ने सौपा ज्ञापन

महाविद्यालय में सीट वृद्धि के लिए छपारा एनएसयुआई के छात्रों ने सौपा ज्ञापन

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। छपारा नगर के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्रों के द्वारा शासकीय महाविद्यालय छपारा जिला सिवनी  में सी.एल.सी. सप्तम चरण कला संकाय में सीट फुल हो जाने के कारण बहुत से छात्र छात्राए़ प्रवेश से वंचित रह गयें है। छपारा ब्लाक के एनएसयुआई संगठन के छात्रों के द्वारा विद्यार्थियों के हित में सोचते हुए सी.एल.सी. अष्टम चरण खोलते हुये शासकीय महा. छपारा मे बी.ए. मे 50 सीट की वृद्धि करने की मांग को लेकर शासकीय महाविद्यालय  छपारा के प्रिंसपल बेलवंशी जी को  ज्ञापन सौपा गया। एनएसयुआई अध्यक्ष शिवम बैन और केवलारी विधानसभा के आईटी सेल अध्यक्ष चंदन साहू, नगर अध्यक्ष जिशन खान महाविद्यालय अध्यक्ष देवेंद्भ महासचिव अंकित उपाध्यक्ष राहुल पटेल युवराज श्रीवास्तव वकील ठाकुर अभिषेक ठाकुर विपुल साहु रामगोपाल मसराम जितेंद्भ नायक रामनाथ भलावी अनुज उइके, राजनीश मनेश्वर, कृष्णा मेहरा, शुभम यादव, अफजल खान , अजय, निहाल, सचिन, सुंदरम, हरिओम, धमेंन्द यादव ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال