प्रेम प्रसंग में सिरफिरे प्रेमी सहित दो की निर्मम हत्या तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल

प्रेम प्रसंग में सिरफिरे प्रेमी सहित दो की निर्मम हत्या तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल

केएमबी अजय कुमार पाल

टांडा, अंबेडकरनगर। प्रेमिका के घर गये सिरफिरे प्रेमी ने पूरे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार वालों ने हमलावर को पकड़कर पिटाई कर दी जिससे उसकी भी मौत हो गई। प्राप्त जनकारी के अनुसार मंगलवार देर रात हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम हंसवर के पुरवा झाझवा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पुरवे नौनरा का 25 वर्षीय असीम पुत्र समसुलहक ने प्रेमिका से मिलने उसके घर झाझवा गया था। इसी बीच परिवार के सो रहे अन्य सदस्य जाग गये। असीम ने प्रेमिका के दादा जहीर खान पुत्र गुलाम हुसैन के चाकू से वार कर दिया जिससे मौके पर 70 वर्षीय जहीर खान की मौत हो गई।बीच बचाव के दौरान घर के तीन अन्य सदस्य जहीर खान की पत्नी तहजीब, पुत्री आयशा तथा हिलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार के सदस्यों ने हमलावर असीम को पकड़ कर उसकी डंडों से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया जहां उसकी मौत हो गई। परिवार के तीन सदस्यों में दो की हालत गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल से डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। इस आसन शनि के हत्या के मामले की जांच में एडिशनल एसपी संजय राय, एसपी अजीत कुमार सिन्हा तथा फॉरेंसिक टीम भी घर पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टिकोण से घर पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सरोज के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال