लखनऊ के अलकनंदा एनक्लेव से पकड़ी गई विदेशी युवतियां, देह व्यापार की आशंका
लखनऊ में पॉश इलाके के अपार्टमेंट से पकड़ी गईं विदेशी युवतियां, देह व्यापार की आशंका। लखनऊ में पॉश इलाके से बड़ी संख्या में विदेशी युवतियां पकड़ी गई है। उनके साथ कुछ युवक भी पकड़े गए हैं।पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन युवतियों को पकड़ा है। यह सभी देह व्यापार से जुड़े बताये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलकनंदा एनक्लेव में ऐसी घटना पहली बार सामने आई है। हालांकि, काफी दिनों से यह सब हो रहा था लेकिन आज मंगलवार को पकड़े गए हैं। किसी के घर पर किराएदार के हंगामे के कारण इस आसन सनीखेज वारदात का खुलासा हुआ। किराएदार के परिवार वाले इससे परेशान हो गए थे। किराएदार जब उससे बात करने की कोशिश की तो देखा कि वह आदमी शराब के नशे में मस्त था। नशे में वह अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। इसी के चलते पुलिस को सूचना दी गई। बाद में इनके घर से कुछ विदेशी महिलाएं मिली हैं। ये महिलाएं न तो मकान मालिक हैं और न ही किसी की महिला मित्र हैं। ये सभी यहां देह व्यापार कर रही थीं। वहीं पुलिस की छापेमारी में कई विदेशी युवतियां और युवक पकड़े गए हैं। ये सभी युवतियां थाईलैंड और नेपाल की बताई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं पड़ोसियों की मांग है कि अलकनंदा एनक्लेव सभ्रांत लोगों का परिसर है। यहां बड़े बड़े अधिकारियों के मकान है। इसलिए इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाया जाए। पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करे। फिलहाल पकड़ी गई लड़कियों की पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही
Tags
अपराध समाचार