पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा शुक्रवार की परेड का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा शुक्रवार की परेड का किया गया निरीक्षण

केएमबी ब्यूरो बीपी त्रिपाठी

बलरामपुर। अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए टोली वार कराई गई दौड़। तत्पश्चात द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी। इस दौरान विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास कराया गया तथा पीटी टोली को विभिन्न प्रकार के एक्सरसाइज का अभ्यास कराया गया। परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए । तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए। परेड निरीक्षण के पश्चात द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई। इसी क्रम में द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में आवासीय परिसर तथा नवनिर्मित आवासीय भवनों की साफ-सफाई, मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। तथा निर्माणाधीन आवासीय भवनों के अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया व लाइन राधारमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال