भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर में ज़बरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर में ज़बरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। जगदीशपुर में देर रात हुए हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि अयोध्या से मोरंग लाने के लिए बांदा जा रहा ट्रक रायबरेली हाइवे पर जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित थौरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा 25-26 सितंबर की रात करीब दो बजे हुआ। ट्रक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर व खलासी उसमें फंसे रह गए। सबसे पहले आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। हादसा की वजह क्या रही, यह अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को अलग किया, तब जाकर शव बाहर निकाले जा सके। एक मृतक की पहचान प्रदीप कुमार चौबे निवासी मनीपुर पटना थाना कूरेभार सुल्तानपुर व दूसरे की पहचान मनोज कुमार मिश्र निवासी बगाही थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसे के साथ एक धमाका सा हुआ। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि ट्रक और ट्रेलर एक-दूसरे में फंसे हुए थे। लोगों ने सबसे पहले अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال