जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन, राशन मॉडल शॉप का निर्माण कार्य भी हुआ शुरू
सुल्तानपुर। विकास खंड बल्दीराय के ग्राम पंचायत डेहरियावा में राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के साथ ही ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मॉडल शॉप बनेगी। भूमि पूजन के साथ ही मॉडल शॉप का निर्माण कार्य शुरू हो गया।जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने भूमि पूजन कर मॉडल शॉप का निर्माण कार्य शुरू कराया।डेहरियावा में ग्राम समाज की भूमि पर मॉडल शॉप बनाया जा रहा है। निर्माण के लिए ग्राम पंचायत निधि से बजट खर्च होगा। मॉडल शॉप तैयार होने पर ग्रामीणों को एक ही स्थान पर जरूरी सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। ग्राम प्रधान माया देवी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप मॉडल शॉप का निर्माण कराया जा रहा है।इस दुकान पर बिजली बिल भुगतान, सीएससी सेवाएं, पीएम वाणी के अंतर्गत ब्रॉडबैंड सेवा समेत आम जनमानस के रोजमर्रा की वस्तुओं की बिक्री होगी। एक स्थान पर राशन के साथ अन्य जन उपयोगी सामग्री मिलने व योजना का लाभ मिलने से उपभोक्ताओं को सहूलियत मिलेगी।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, पूर्ति निरीक्षक निर्भय सिंह, श्याम प्रीत, सचिव घनश्याम यादव, प्रधान प्रतिनिधि अम्बुज सिंह, एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, नन्द कुमार सिंह, काजल सिंह, नंदलाल, सचिव अरविंद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि भान प्रताप सिंह, शुभम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनू, प्रधान प्रतिनिधि बजरंग सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार