पंचायत सहायकों ने मानदेय व अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन

पंचायत सहायकों ने मानदेय व अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। मानदेय न मिलने और अन्य समस्याओं से हलाकान जनपद सुलतानपुर के पंचायत सहायकों ने शुक्रवार को जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायकों ने उन लोगों से क्रॉप सर्वे का कार्य न कराए जाने को मांग की और डीपीआरओ से इसके निस्तारण करने का अनुरोध किया। पंचायत सहायकाें का कहना है कि अधिकांश ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों का मानदेय पिछले छः महीने से नहीं मिला है। उन्होंने मांग की है कि उनका मानदेय प्रत्येक माह के 5 तारीख तक भुगतान कराया जाए। प्रत्येक माह इसकी समीक्षा हो और निर्धारित समय पर मानदेय हस्तांतरित न करने पर संबंधित पर कार्यवाई की जाए। साथ ही पंचायत सहायकाें ने उनके द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड की प्रोत्साहन राशि को तत्काल प्रभाव से उनके खाते में हस्तांतरित करने की बात कही। सभी पंचायतों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराए जाने की मांग पंचायत सहायकों ने की है। इनका कहना था कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग के डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य को इनको जबरन सौंपा जा रहा है जो की शासन द्वारा जारी जॉब चार्ट के अनुरूप नहीं है। ऐसे में उनसे यह और दूसरे विभागों के कार्य ना कराया जाए। डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने पंचायत सहायक सहायकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जिलाधिकारी से बात करके क्रॉप सर्वे से पंचायत सहायकों की ड्यूटी कटवाने का आश्वासन दिया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर सभी पंचायत सहायकों के मानदेय, इंटरनेट रिचार्ज का भुगतान समेत अन्य समस्याओं के निस्तारण कराने की बात कही है। इस दौरान शुभम सरोज, प्रांजुल तिवारी, अकुंश यादव, राधे श्याम यादव, किसलय, महेन्द्र कुमार, पवन सरोज, सोनल पांडेय, फरहान अहमद, आयुष तिवारी, सौरभ, लवकुश, अमजद, संतोष, जया, प्रतिभा, अंशुल, रूबी समेत जनपद के सभी पंचायत सहायक मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال