हाथों पर काली पट्टी बांध पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे कार्य का किया बहिष्कार

हाथों पर काली पट्टी बांध पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे कार्य का किया बहिष्कार

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। जनपद सुलतानपुर के समस्त पंचायत सहायकों का क्रमिक क्रॉप सर्वे कार्य बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। जनपद के पंचायत सहायकों ने पंचायत भवन पर उपस्थित होकर अपने विभागीय कार्यो को किया। साथ ही हाथ पर काली बांधकर प्रतीकात्मक रूप से क्रॉप सर्वे कार्य का बहिष्कार किया। पंचायत सहायकाें का कहना है कि अधिकांश ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों का मानदेय पिछले छः महीने से नहीं मिला है। उन्होंने मांग की है कि उनका मानदेय प्रत्येक माह के 5 तारीख तक भुगतान कराया जाए। प्रत्येक माह इसकी समीक्षा हो और निर्धारित समय पर मानदेय हस्तांतरित न करने पर संबंधित पर कार्यवाई की जाए। साथ ही पंचायत सहायकाें ने उनके द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड की प्रोत्साहन राशि को तत्काल प्रभाव से उनके खाते में हस्तांतरित करने की बात कही। सभी पंचायतों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराए जाने की मांग पंचायत सहायकों ने की है। इनका कहना था कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग के डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य को इनको जबरन सौंपा जा रहा है जो की शासन द्वारा जारी जॉब चार्ट के अनुरूप नहीं है। ऐसे में उनसे यह और दूसरे विभागों के कार्य ना कराया जाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को समय से मानदेय न मिलने, क्रॉप सर्वे कार्य से ड्यूटी हटवाए जाने समेत अन्य समस्याओं से हलाकान पंचायत सहायकों ने जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद डीपीआरओ ने शाम तक समास्याओं की जांच कराकर निस्तारण कराने की बात कही थी। समस्याओ का निकारण न होने से आक्रोशित पंचायत सहायकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया था और जिलाधिकारी जसजीत कौर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال