कैप में हुई लाखों की विद्युत राजस्व की वसूली, 15 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

कैप में हुई लाखों की विद्युत राजस्व की वसूली, 15 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय के बघौना चौराहे पर बृहस्पतिवार को पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर बल्दीराय एसडीओ अरुण कुमार यादव की मौजूदगी एवं जेई आनन्द भारती के नेतृत्व में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एसडीओ ने दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें एक हफ्ते के भीतर निस्तारण का आश्वासन दिया। तत्पश्चात जेई आनंद भारती टीम के साथ बघौना गांव पहुंचे तो विद्युत चोरी करने वाले व बड़े बकायदारों में हड़कंप मच गया। विभाग की छापेमारी के दौरान लगभग 15 बड़े बकायदारों का कनेक्शन काट दिया गया, तो वही आधा दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत पर उनके घरों में मीटर लगाया गया। विद्युत विभाग की छापेमारी एवं कैंप के माध्यम से लगभग 1 लाख की राजस्व वसूली की गई। एसडीओ अरुण कुमार यादव ने विद्युत उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए कहा कि सभी विद्युत उपभोक्ता अपने बिल का समय-समय पर भुगतान करें जिससे उन्हें सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। वहीं उन्होंने बताया कि जादातर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतें बिल सही तरीके से ना आना, बिल संशोधित, एक ही नाम पर डबल बिल आना आदि समस्याएं रहती है जिन्हें हम पूर्णता संज्ञान में लेकर एक हफ्ते के भीतर निस्तारण करते हैं। आज लगभग 15 विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतें आई जिनमें से आधे से ज्यादा लोगों शिकायती मौके पर निस्तारण कर दी गई। जेई आनन्द भारती ने कहा कि क्षेत्र के हमारे किसी भी विद्युत उपभोक्ता को असुविधा न हो इसके लिए गांव में कैंप लगाया जा रहा है, आप सभी विद्युत उपभोक्ता अपने बिल का समय पर भुगतान करें जिससे विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इस मौके पर बड़े बाबू विजय कुमार, मीटर रीडर शिव बहादुर, दीपू शुक्ला, रंजीत रावत, अमित पांडे, नफीस अहमद, अमित कुमार मिश्र, परवेश कुमार, ननकऊ, रामभवन आदि लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال