तुलसीराम हत्याकांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। तुलसी राम निषाद हत्याकांड में पुलिसिया कार्यशाली पर उठ रहे सवाल 48 घंटे बाद भी नहीं हुआ शव का दाह संस्कार। विदित रहे कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में बीते शुक्रवार की रात घर से 100 मीटर की दूरी पर जानवरों की रखवाली कर रहे वृद्ध तुलसीराम निषाद की कुल्हाड़ी से कटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद परिजनों की तहरीर पर एक नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया था। इस हत्याकांड की खबर आग की तरह इलाके में फैलते ही गोसाईगंज पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का पुलिस को निर्देश दिया। गोसाईगंज पुलिस की माने तो इस हत्याकांड के संबंध में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था लेकिन मृतक के पुत्र का आरोप है कि अभी तक हमको पुलिस द्वारा एफआईआर की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई है। फिलहाल 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक का दाह संस्कार नहीं हो सका है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक का बड़ा बेटा मुंबई में रहता है उसी का इंतजार किया जा रहा है, उसके आने के बाद ही दाह संस्कार परिजनों द्वारा किया जाएगा लेकिन पुलिसिया कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और मित्र पुलिस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
Tags
अपराध समाचार