70 वर्षीय वृद्ध को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में भय एवं आक्रोश का माहौल
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। 70 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड से क्षेत्र में भय एवं आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों का आक्रोश चरम पर है। फेल होता दिख रहा है गोसाईगंज पुलिस का सूचना तंत्र अपराधी निडर होकर घटना को दे रहे अंजाम। थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं से पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल। संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की हत्या से इलाके में फैली सनसनी जांच कर रही पुलिस। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से जुड़ा है जहां बीती रात अधेड़ व्यक्ति तुलसीराम निषाद की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों द्वारा अधेड़ व्यक्ति को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने की बात भी सामने आ रही है। लोगों ने बताया तुलसीराम निषाद अपने घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर खेतों की रखवाली करने के लिए खेत में छप्पर डालकर रह रहे थे। बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा तुलसीराम निषाद की हत्या कर दी गई, फिलहाल इस घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Tags
अपराध समाचार