जश्न ए वारिस पाक उर्स के मौके पर सजा हिंदू मुस्लिम एकता का मंच
सुल्तानपुर। जश्न-ए वारिस पाक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जस्टिस शमीम अहमद बोले-हालात ऐसे पैदा हुए देखी जा रही दूरियां, ईश्वर से प्रार्थना हैं हम फिर एक हो जाए। जिले में हिंदू-मुस्लिम एकता का मंच सजा जिसे देख हाईकोर्ट लखनऊ के जस्टिस से लेकर सीआरपीएफ के डीआईजी तक प्रशंसा करते नजर आए। मौका था, शहर के खुर्शीद क्लब के मैदान में आयोजित जश्न-ए वारिस पाक के उर्स का। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने यहां कहा कि हमेशा से हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे। ये मंच बड़ा संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कुछ ऐसे हालात पैदा हुए हैं कि कुछ दूरियां देखी जा रही हैं। हम ईश्वर खुदा से दुआ करते हैं, प्रार्थना करते हैं हम फिर एक हो जाए जो सदियों पहले एक हुआ करते थे। उन्होंने अल्लामा इकबाल का शेर पढ़ा, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना-हिंदी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा। डीआईजी सीआरपीएफ ने कहा कि हर गली में हिंदू-मुस्लिम एकता का सजाया जाए ऐसा मंच। वही विशिष्ट अथिति सीआरपीएफ कैंप त्रिसुंडी अमेठी के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि मोबीन अहमद वारसी उर्फ लड्डन बाबा ने जैसा मंच सजाया है आज जरूरत है कि हर गली और हर मोहल्ले में हिंदू-मुस्लिम एकता का ऐसा मंच सजाया जाए। कार्यक्रम में उच्च न्यायालय लखनऊ के डिप्टी सॉलिसीटर ऑफ इण्डिया सूर्यभान पाण्डेय (सीनियर एडवोकेट) और प्रयागराज सीआरपीएफ के डीआईजी भी शामिल हुए। वही खुर्शीद क्लब के मैदान में सजे मंच पर नागपुर के कव्वाल मजीद शोला, शहजाद मजीद और राजस्थान के कव्वाल नौशाद शोला ने कव्वाली पेश करके लोगों का मन मोह लिया। देर रात तक ये कार्यक्रम जारी रहा। इससे पहले कुल शरीफ व उसके बाद आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एडवोकेट बेलाल अहमद, सिराज अहमद भोला, ग़ुलाम मोईनुद्दीन, निसार अहमद गुड्डू, सभासद आरिफ अंसारी, साकिब आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सैयद जैगम ने किया।
Tags
विविध समाचार