ब्लॉक मुख्यालय पर अध्यापकों को किया गया टैबलेट वितरण
केएमबी गणेश तिवारी
सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील के अखंड नगर ब्लॉक मुख्यालय पर प्राथमिक विद्यालय के 136 अध्यापकों को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राथमिक विद्यालय दहलवा के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत विकास खंड अखंड नगर में मुख्य अतिथि राजेश गौतम विधायक कादीपुर एवं विशिष्ट अतिथि गौतम यादव बीडीओ अखंड नगर की उपस्थिति में 136 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विशिष्ट अध्यापकों को टैबलेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी अखंड नगर सुनील कुमार यादव के द्वारा संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर अम्बरीश कुमार पांडे एआरपी अखंड नगर, महेंद्र यादव, विवेक सिंह, सुनील यादव, राजेश पांडे, विपिन यादव, राजबहादुर व संगठन के अन्य पदाधिकारी समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
Tags
शिक्षा समाचार