टेढुई के निकट पुलिस ने पकड़ा दो सौ स्पीकर लगे दैत्याकार डीजे रथ
सुल्तानपुर। शहर में आतंक फैलाने आ रहा दैत्याकार डीजे टेढुई के निकट पकड़ लिया गया है । बताया जाता है कि करीब 200 से अधिक स्पीकर लगाकर शहर में आतंक फैलाने की सूचना पर शाशन की गाइड लाइन पर पर उसे पुलिस ने रोका है। स्थानीय भानू कुमार, अशोक तिवारी ने बताया कि इन्हीं तेज ध्वनि के कारण वह अपने बच्चों को शहर में मेला दिखाने नहीं ला पाते थे ।आज विसर्जन में शोर कम रहा तो उनके मोहल्ले के तमाम लोग मेला देखने निकलेंगे। वहीं जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से आम शहरियों ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया। बताते चलें कि शहर के कई ऐसे बुजुर्ग है जो डीजे आवाज कारण अपना घर छोड़ देते हैं। बताया जाता है कि यह कानफोड़ू डीजे उत्सव में खलल डालने के लिए कुछ चन्द लोगों द्वारा बुक किया गया था। वहीं शहर की तमाम पूजा समितियां ने भी पूर्व में ही तेज साउंड पर रोक लगाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं।क्रियाशील समाजसेवियों ने भी तेज डीजे पर रोक लगाने की अपील भी जारी किया हुआ है जिसका असर देखने को मिल रहा है।
Tags
विविध समाचार