टीचर्स सेल्फ केयर टीम के चरन सिंह संयोजक और नीरज श्रीवास्तव प्रवक्ता मनोनित हुए
महाराजगंज। टीचर्स सेल्फ केयर टीम महराजगंज की एक आवश्यक बैठक रामेश्वरम होटल मऊपाकड़ महराजगंज में संपन्न हुई। बैठक का संचालन मो० अय्यूब अंसारी ने किया। टीएससीटी की स्थापना बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक विवेकानंद, महेन्द्र कुमार वर्मा, सुधेश पाण्डेय और संजीव रजक के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस संस्था में बेसिक के शिक्षक व अनुचर, इंटर कॉलेज के शिक्षक व ग्रुप डी कर्मचारी, डायट प्रवक्ता सदस्य हो सकते हैं। इसका मुख्य कार्य सेवा में रहते हुए यदि किसी वैधानिक सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को टीम से जुड़ा प्रत्येक सदस्य सीधे उसके खाते में न्यूनतम 45 रु० सहयोग भेजते हैं। जो समय को देखते हुए कम भी किया जाता है। टीएससीटी की योजना जिले के हर शिक्षक तक पहुंचाने एवं उन्हें आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु चरन सिंह को जिला संयोजक, नीरज श्रीवास्तव को जिला प्रवक्ता, मोहम्मद अयूब अंसारी को जिला आईटी सेल प्रभारी, विजयकांत पांडेय, संदीप कुमार, आशुतोष सिंह, सुनील प्रजापति, अजय कुशवाहा, सुनील कुमार गौतम, मौसम, अनिल कुमार, दीपचंद पाल, विपिन सिंह, राजवीर सिंह, वेदप्रकाश सिंह, विवेक कुमार को जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया। संस्था के सह-संस्थापक व प्रदेश प्रबंधक महेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी नवमनोनीत जिला पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए बताया कि जिला टीम जिले के हर ब्लॉक में पहुंचकर व बैठक आयोजित कर ब्लॉक टीम गठित करेगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि टीएससीटी से अब तक 127 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 31 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद हो चुकी है। सितंबर माह में 45- 45 रुपए प्रति सदस्य के सहयोग से एक-एक परिवार को 55 लाख रुपए से अधिक धनराशि की मदद की गई है। साथ ही अक्टूबर माह में सहयोग 35 रु० प्रति परिवार होना है। इसके साथ ही अब तक दुर्घटना में घायल 19 शिक्षकों के उपचार हेतु आर्थिक मदद की जा चुकी है। जिला संयोजक चरन सिंह ने कहा कि महराजगंज जिले से लगभग 2800 शिक्षक टीएससीटी के सदस्य हैं। अभियान चलाकर जिले के शत प्रतिशत शिक्षकों को टीएससीटी से जोड़ा जाएगा। पूर्व जिला संयोजक घनश्याम यादव जी को विगत 3 वर्षों तक टीएससीटी महाराजगंज के कुशल नेतृत्व हेतु साल ओढ़ाकर व स्मृतिका चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक को आशुतोष सिंह, सुनील गौतम, अनिल कुमार, दीपचंद पाल, कैलाश नाथ मौर्य, वेद प्रकाश सिंह, रिजवानुल्लाह खान, विपिन सिंह, रजनीश दूबे आदि ने संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से नवनीत पांडेय, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, सतवीर सिंह, राजेश कुमार, सरफुद्दीन, प्रदीप कुशवाहा, दिलीप पटेल, राकेश राय, आशीष गुप्ता, गिरिजेश, अरुण मौर्य, शेषमन, नवीन शुक्ल, मानवेंद्र प्रताप, राहुल अग्रहरि, जाहिद अली, धीरेंद्र पाल, कमलेश यादव, पवन पटेल, अजीत यादव, महेंद्र सिंह, व्यासमुनि आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार