विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

दंग रह जाएंगे जानकर बिजली विभाग के जेई का अजीबोगरीब कारनामा

दंग रह जाएंगे जानकर बिजली विभाग के जेई का अजीबोगरीब कारनामा

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बिजली विभाग में वैसे तो आए दिन अनेको अजीबोगरीब मामले आते रहते हैं लेकिन ताजा मामला जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह है बिजली विभाग के जेई का कारनामा जिन्होंने पहले 39,819 फिर 35,006 रुपए का फर्जी एस्टीमेट बनाकर की गई पैसों की डिमांड खुद को फसता देख अधिकारी ने लिया यू टर्न, खुद ही किया आवेदन और उपभोक्ता से दो हजार लेकर दे दिया कनेक्शन। विद्युत विभाग के अवर अभियंता के अजीबो गरीब कारनामे को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान। जिले के फरीदपुर उपकेंद्र के तत्कालीन अवर अभियंता कैलाश विद्युत कनेक्शन के नाम पर फर्जी एस्टीमेट बनाकर  उपभोक्ताओं को लग रहे हैं लाखों का चूना, मामला मई 2023 का है सैफुल्लागंज निवासी लैलतुन निशा पत्नी अनीश अहमद ने विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था आवेदिका के पति ने बताया बिना स्थल निरीक्षण किया अवर अभियंता द्वारा कार्यालय में बैठकर आवेदन संख्या-1013260953 पर अवर अभियंता द्वारा 39,819 रुपए का बिल बनाकर उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर लोड कर दिया गया। जब बिजली कनेक्शन के लिए आवेदक से इतनी बड़ी रकम मांगी गई तो वह हैरान रह गया और कहा साहब वह गरीब आदमी है। मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। इतनी बड़ी धनराशि कनेक्शन के लिए नहीं दे पाएगा तो अवर अभियंता ने कहा आपके यहां कनेक्शन करने के लिए विद्युत पोल आवश्यकता है। नियम अनुसार यह धनराशि आपको जमा कर दी ही पड़ेगी  अन्यथा आपको कनेक्शन नहीं मिल पाएगा। आवेदक के मिन्नतें करने पर इस आवेदन संख्या पर दोबारा से 35006 रुपए का एस्टीमेट बनाकर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। आवेदन करता द्वारा फिर से अवर अभियंता से कहा गया सब बिजली का खंबा तो हमारे एकदम दरवाजे के सामने गड़ा है तो आप खंबे और तार का पैसा किस लिए ले रहे हैं। आवेदक को फिर से वही जवाब मिला निर्धारित की गई धनराशि जमा करो तभी कनेक्शन मिल पाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित ने बताया विद्युत विभाग की तरफ से कोई भी कनेक्शन के लिए हमारे घर पर जांच करने नहीं आया। जेई साहब ने अपनी ऑफिस में बैठकर बिल बना दिया और उससे पैसा जमा करने के लिए कहने लगे। जब इस संबंध में मीडिया कर्मी द्वारा अवर अभियंता कैलाश से पूछा गया तो उन्होंने इस एस्टीमेट के बनाने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा किसी ने साजिश के तहत गलत एस्टीमेट बनाकर हमारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है लेकिन अवर अभियंता की पोल तो तब खुली जब 17 सितंबर 2023 को मीडिया में बात पहुंचते ही 19 सितंबर 2023 को अवर अभियंता द्वारा आनन फानन में  फर्जी तरीके से आवेदन संख्या-1013400533 बदलकर बिना पोल तार लगाए 1 किलो वाट कनेक्शन के लिए उपभोक्ता से दो हजार रूपये लेकर  विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित की गई 1305.96 की धनराशि जमा करके कनेक्शन कर दिया गया। इस बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अफसर  उपभोक्ताओं का शोषण कर मलाई काट रहे हैं।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال