विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

19 को शुक्रवारी में गरबा समिति ने गरबा समितियां को नियम निर्देश की दी जानकारी

19 को शुक्रवारी में गरबा समिति ने गरबा समितियां को  नियम निर्देश की दी जानकारी

केएमबी नीरज डेहरिया 

 सिवनी। विगत  22 वर्षों से सिवनी जिले का हृदय स्थल कहलन वाला शुक्रवारी चौक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डांडिया गरबा उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें जिसमें ₹33000 प्रथम इनाम एवं दूसरा 22000 व 11000 एवं तीसरा 11000 इनाम रखा गया है साथ ही शील्ड इनाम रखा गया है। अध्यक्ष मनीष सोनी की अध्यक्ष अध्यक्षता में होटल बाहुबली बैठक संपन्न हुई जिसके मीडिया प्रभारी मोनू राकेशिया द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम एक दिन का ही होगा। इसके संबंध में सभी प्रतियोगिताओं के कप्तान एवं सदस्यों को मीटिंग लेकर संबंधित गरबा के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नियम नियमों का और गरिमा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी सदस्यों के उपस्थिति में जानकारी और  प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेंगी तो उसके नियम इस प्रकार हैं- पहले राउंड 15 से 18 मिनट का होगा जिसमें प्रतियोगी हिस्सा लेने वाले 15 से 18 मिनट तक परफॉर्मेंस दे सकेंगे जिसमें वह छतरी कल्स् आदि का प्रयोग कर सकते है सेकेण्ड राउंड में मात्र २५ मिनिट का हि समय थीम सेट करने तक का दिया जायेगा बैठक में गर्वा समिती के संरक्छक संतोष अग्रवाल अनिल पटवा डेनी  सुबोध जेन पवन वंसल नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर कविता शर्मा आनंद शर्मा अतुल जेन संदीप चौरसिया कमलेश सिवनी की टीम अष्टविनयक, जय महेश्मती महामृत्युंजय, शिवाय, शिव शक्ति टीम ऊपस्थित रही और गरबा 19 तारीख को रात्रि 7:00 से प्रारंभ हो जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों ने अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है जिससे कार्यक्रम सफल हो।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال