केवलारी विधानसभा से मेहरू मर्सकोले को गोंगपा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित
केएमबी नीरज डेहरिया
सिवनी। जिले से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से केवलारी विधानसभा से मेहरू मर्सकोले को विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया। जिसमें मेहरू मर्सकोले पार्टी के जनपद पंचायत सदस्य और गोंगपा के केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके है वर्तमान में गोंगपा के सभागीय महासचिव है और गोंगपा संगठन में लंबे समय पार्टी के संगठन में सक्रियता से कार्य कर रहे है उसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने मेहरू मर्सकोले पर विश्वास जताया है।
Tags
चुनाव समाचार