कादीपुर तहसील परिसर से गायब बाइक बरामद

कादीपुर तहसील परिसर से गायब बाइक बरामद

केएमबी सुनील कुमार

सुलतानपुर। कादीपुर तहसील से पिछले बुधवार को तहसील परिसर से अधिवक्ता पत्रकार मनोज पांडे की बाइक उनके चैंबर से चोरी हो गई थी लेकिन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के अथक प्रयास से बाइक चोरों को पकड़ा गया जिनकी पहचान गुफरान पुत्र नाजिद अहमद उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी पांडे बाबा थाना मोतिगरपुर और दूसरा अभियुक्त आनंद पांडे उर्फ नदी पांडे पुत्र रघुनाथ पांडे निवासी ग्राम हासापुर पांडे बाबा थाना मोतिगरपुर उम्र लगभग 21 वर्ष के रूप में की गई है इनके पास से इंजन नंबर एच ए 11 इपीएच9बी03339 व चेचिस नंबर यमबीयलयचएआर058यच9बी06013 एचएफ डीलक्स और दूसरी मोटरसाइकिल यामाहा सेल्यूटो यूपी44ए74144 यह दो गाड़ी बरामद हुई है इन दोनों गाड़ी का मुकदमा कादीपुर कोतवाली में चोरी का दर्ज है अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर क्षेत्राधिकार कादीपुर शिवम मिश्रा के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान में चेकिंग के दौरान यह दोनों पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया है जहां से उन लोगों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कादीपुर अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार राय, उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता, कांस्टेबल ओम कुशवाहा कांस्टेबल संदीप कुमार गौड़ रहे। अधिवक्ता की गाड़ी बरामद होने से कादीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है लोग कादीपुर पुलिस की काफी सराहना कर रहे हैं कि अधिवक्ता और पत्रकार की बाइक 5 दिन के अंदर बरामद हो गई है। इससे अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक को भी आए एक महीने हुआ है लेकिन क्षेत्र शांति है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال