जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सीएम के समक्ष उठाएंगे सड़क की गुणवत्ता का मुद्दा

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सीएम के समक्ष उठाएंगे सड़क की गुणवत्ता का मुद्दा

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह सीएम के समक्ष उठाएंगे सड़क की गुणवत्ता का मुद्दा। इसौली विधानसभा क्षेत्र में बीते तीन माह के भीतर बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता का मुद्दा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाएंगे। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना से भी उन्होंने गुणवत्ता के संदर्भ में जवाब मांगा है।लोक निर्माण विभाग की खंड-3 और आरईएस इसौली विधानसभा क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए जिम्मेदार इकाई है। बीते तीन माह के भीतर जो भी सड़क बनाई गई हैं उसकी गिट्टी उखड़ने लगी है। सड़के गड्ढा युक्त हो रही है। जिससे हादसे और राहगीरों को चलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने इस पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि डीएम कृतिका ज्योत्स्ना के समक्ष भी इस प्रकरण को उठाया जाएगा। जिससे निम्न गुणवत्ता के मुद्दे पर जिम्मेदार इंजीनियरों को कटघरे में खड़ा किया जा सके। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह की तरफ से सड़क गुणवत्ता में सवाल उठाए जाने पर इंजीनियरों में खलबली मच गई है।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर और उनसे मिलकर इस निम्न गुणवत्ता के मुद्दे को उठाया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال