मेगा स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के साथ अभिभावकों का भी होगा स्वास्थ्य परीक्षण- सीएमएस डा0 गोयल

 मेगा स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के साथ अभिभावकों का भी होगा स्वास्थ्य परीक्षण- सीएमएस डा0 गोयल


 केएमबी ब्यूरो



सुल्तानपुर। वर्तमान समय में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलाव को देखते हुए गभड़िया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में जिला चिकित्सालय की ओर से प्रातः 10:00 बजे चल रहा है एक मेगा कैंप। कैंप में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय की तरफ से डॉ0 मनीष यादव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 एल0के0 मिश्रा


व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अमूल्य कुमार राय रहें मौजूद। वहीं चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाओं का भी हो रहा वितरण भी हो रहा है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ भी मौजूद रहें। इस मेगा कैंप का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके गोयल ने किया। डॉक्टर गोयल ने कहा कि इस तरह का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए और इस कैंप की तो खास बात यह है कि इसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال