सुल्तानपुर जिलें के लंभुआ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक की पत्नी लापता
लखनऊ। बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी लापता।लखनऊ में इंदिरानगर स्थित आवास से अचानक गायब हुईं विधायक की पत्नी। बेटे ने गाजीपुर थाने में दर्ज कराई एफआईआर। बीजेपी विधायक की पत्नी को है भूलने की बीमारी चल रहा है इलाज।सुल्तानपुर के लंभुआ सीट से बीजेपी विधायक हैं सीताराम वर्मा।सीसीटीवी के आधार पर विधायक की पत्नी को ढूंढने में लगी लखनऊ पुलिस।गाजीपुर पुलिस की कई टीमें विधायक की पत्नी की तलाश में जुटी।
Tags
विविध समाचार