पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद पटेल ने किया प्रतापगढ जिले का दौरा

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद पटेल ने किया प्रतापगढ जिले का दौरा

केएमबी कुंदन पटेल

प्रतापगढ़। विकास खण्ड मान्धाता क्षेत्र में प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र मान्धाता में जांच किया तो सार्वजनिक शौचालय व पीएचसी से सीएचसी में परिवर्तन की जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार पटेल ने अपने लेटर पैड पर लिखित रूप से दिया व अपनी बात रखी l मान्धाता कृषि विपडन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के कार्यालय में कंप्यूटरीकृत काटा से घट तौली होती हैं किसानों को घाटा होता है को नए साल का मुहर लगा हुआ किलो बाट होना चाहिए इसकी शिकायत एसडीएम सदर उदय भान सिंह से जरिए दूर भाषा से शिकायत की गई। विकास खण्ड मान्धाता का निरीक्षण किया गया तो वीडियो मान्धाता रहे अनुपस्थित व उनके साथ कई ग्राम पंचायत के सचिव भी नहीं रहे मौजूद। मान्धाता नगर पंचायत मान्धाता में निर्माण धीन कार्यालय का लिया गया जायजा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल मौके पर रहे मौजूद। ग्राम पंचायत सराय भीमसेन में गौ शाला का भी निरीक्षण किया गया जिस मौके पर न तो ग्राम प्रधान व न ही ग्राम सचिव नहीं रहे मौजूद।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال