गौ तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, पकड़े गोकशी के लिए ले जाये जा रहे प्रतिबंधित जानवर

गौ तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, पकड़े गोकशी के लिए ले जाये जा रहे प्रतिबंधित जानवर

केएमबी ब्यूरो
 सुल्तानपुर। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है जहां थानाध्यक्ष आरबी सुमन के आगे गो तस्करों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं। बीती रात पिकअप में लादकर गोकशी के लिए ले जाये जा रहे प्रतिबंधित जानवरों की सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को मिलते ही मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पुरी पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए हुए रास्ते पर निकल पड़े। पुलिस को आता देख पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर और तेज भागने लगा, पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और कुछ दूर भागने पर पिकअप रोककर पुलिस ने देखा कि गाड़ी के अंदर पशु क्रूरता से चार जानवर गाड़ी में लादे गए हैं। ड्राइवर से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो ड्राइवर ने बताया जानवर गोकशी के लिए ले जा रहे है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोकशी के लिए ले जा रहे जानवर पिकअप सहित कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से गो तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال