डीएम ने भ्रष्टाचारी प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार किये सीज, भ्रष्टाचारी प्रधानों में मचा है हड़कंप

डीएम ने भ्रष्टाचारी प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार किये सीज, भ्रष्टाचारी प्रधानों में मचा है हड़कंप

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। मामला विकासखंड जयसिंहपुर की चर्चित ग्राम पंचायत फतेहपुर संगत का है जहां बीते दिनों ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में आए सरकारी धन को हड़पने का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र देकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। तत्कालीन जिलाधिकारी ने जांच के आदेश देते हुए जांच की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी थी। डीपीआरओ द्वारा की गई जांच में इंडिया मार्का हैंडपंप में 186315, नाला निर्माण व इंटरलॉकिंग में 967310, ह्यूमपाइप में 181470 और शमशान घाट तक इंटरलॉकिंग कार्य में 356043 की वित्तीय अनियमितता पाई गई, जिसकी जांच रिपोर्ट डीपीआरओ द्वारा बीते जून माह में डीएम को प्रेषित कर दी गई थी। शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने पर जिला मजिस्ट्रेट ने फतेहपुर संगत ग्राम प्रधान नीलम देवी को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। डीपीआरओ ने भी तत्कालीन पंचायत सचिव संगीता पाल को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, जिसका जवाब ग्राम प्रधान और सचिव ने अलग-अलग दिया था।जवाब के अवलोकन के उपरांत ग्राम प्रधान नीलम देवी 1691138 रुपए की अनियमितता करने की दोषी मिली। डीएम ने जांचोंपरांत ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी। डीएम ने मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक और अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 49 को सौंप कर 1 महीने के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है। जिलाधिकारी द्वारा की गई इस कार्यवाही से जिले के अन्य ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान व सचिवों  में हड़कंप मचा हुआ है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال