नगर के सीताकुंड स्थित हेलो चैंप्स स्कूल में आयोजित किया गया दंत चिकित्सा शिविर
सुल्तानपुर। सीताकुंड स्थित हेलो चैंप्स स्कूल में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में डा. पल्लवी खरे ने स्कूल के 250+ बच्चों के दांतों की जांच की तथा दांतों की देखभाल करने आदि के बारे में विस्तार से बताया और चिकित्सक द्वारा विधिवत जांच की गई। बच्चों एवं शिक्षकों सहित विद्यालय कर्मचारियों का भी पूरी दंत चिकित्सा की गई। विशेषकर बच्चों के दांतों की सही तरीके से जांच की तथा बच्चों को ब्रश करने का सही तरीके सहित दांतों से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने किस प्रकार दांतों की देखभाल रखनी चाहिए तथा खराब दांत बहुत सी बीमारियों का कारण बनते हैं इसके बारे में बताया। स्कूल डायरेक्टर संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास मे शारीरिक विकास अत्यंत जरूरी होता है। आज कल बच्चे जंक फूड ज्यादा खाने से केविटी का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए आज के युग में इस प्रकार के शिविर का आयोजन आवश्यक हो जाता है। जिस प्रकार हम अपने शरीर के बाकी अंगों की जांच करवाते हैं। उसी प्रकार हमारे दांतों को भी नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सक द्वारा दिखाना चाहिए और समय-समय पर अपने दांतों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने डा पल्लवी को शिविर के माध्यम से सेवा देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मानित किया। शिविर के व्यवस्थित आयोजन में प्रधानाचार्य साक्षी श्रीवास्तव, अदिति पांडेय, अंकुर मिश्र आदि विद्यालय परिवारजनों का विशेष योगदान रहा।
Tags
स्वास्थ्य समाचार