दबंग प्रधान प्रतिनिधि के आतंक का गवाह बना ग्राम पंचायत महमूदपुर
जान की भीख मांग रहे पीड़ित, बेरहमी से पीट रहे दबंग
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। हिस्ट्रीशीटर के आतंक से एक बार फिर थर्राया ग्राम पंचायत महमूदपुर। सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही माफिया और गुंडो के खिलाफ कार्रवाई करने का दम भर रही हो लेकिन यहां तो नजारा कुछ और ही है। गुंडे और माफियाओं को मुख्यमंत्री योगी की पुलिस का कोई भय नहीं रहा। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महमूदपुर से जुड़ा है, जहां दिनदहाड़े प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा विधायक के बेहद गरीबी कहे जाने वाले संतोष सिंह एवं उनके साथियों ने एकजुट होकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिराम गौड़ के पुत्र किशन को मारने पीटने लगे। बचाव में पहुंचे रवि गौड़, चंद्रा देवी, अंश गौड़ व मधु को भी दबंग एवं उसके साथियों ने जमकर मारा पीटा। जाते-जाते दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि इस मामले की कहीं भी किसी भी प्रकार की शिकायत की गई तो जान से मार दूंगा। मारपीट की घटना का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि संतोष सिंह मारने के लिए बार-बार असलहा तान रहे हैं और उनके गुर्गे लाठी डंडों से लोगों को बुरी तरह पीट रहे हैं। घटना के संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया प्रकरण संज्ञान में है। पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और अन्य आवश्यक विधि कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Tags
अपराध समाचार