काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कड़ी कार्रवाई हो सुनिश्चित, कांग्रेस नेता के तथ्यहीन तथा भटकाने वाले बयान पर कानूनी कार्रवाई के‌ लिए एबीवीपी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस में शिकायत दी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कड़ी कार्रवाई हो सुनिश्चित, कांग्रेस नेता के तथ्यहीन तथा भटकाने वाले बयान पर कानूनी कार्रवाई के‌ लिए एबीवीपी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस में शिकायत दी

केएमबी संवाददाता

काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित IIT परिसर में दिनांक 1 नवंबर की देर रात्रि IIT BHU की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा अभाविप इस घटना में कड़ी कार्रवाई तथा आंदोलनरत छात्रों की उचित मांगों पर त्वरित कार्रवाई की माँग करती है। इस तरह की घटना केवल बीएचयू ही नहीं बल्कि देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आगे घटित न हो इसके लिए परिसर में महिला सुरक्षा को दृष्टिकोण से कड़ी व्यवस्था करने की मांग अभाविप ने की है। अभाविप एक तरफ छात्रों के साथ खड़ी है दूसरी ओर कांग्रेसी नेता द्वारा ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर तथ्यहीन टिप्पणी न्याय की मांग को गलत दिशा की ओर ले जाने वाली तथा छात्रों के *आंदोलन पर निम्नस्तरीय राजनीति का संकेत करती है, कांग्रेसी नेता का बयान जांच को भटकाने तथा आरोपियों को बचाने का कुत्सित प्रयास है। अभाविप ने कांग्रेसी नेता की आधारहीन टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई के लिए लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है*, उक्त कांग्रेसी नेता द्वारा विपक्षी दलों की महिला नेताओं पर पहले भी सतही व महिला विरोधी टिप्पणी द्वारा उसकी महिला विरोधी सोच जगजाहिर हो चुकी है।

बीएचयू की घटना के बाद अभाविप के कार्यकर्ता अन्य छात्रों के साथ लगातार परिसर में आंदोलनरत हैं तथा इस घटना में दोषियों को चिन्हित करा उनपर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरह कांग्रेसी नेता इस प्रकरण में तथ्यहीन आरोप लगा इस घटना पर राजनीति का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस राजनैतिक हित हेतु बिना सिर-पैर की बात कर रही है। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि," काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा बहन के साथ दुर्व्यवहार तथा छेड़छाड़ की घटना अत्यंत दुखद है। अभाविप छात्र-छात्राओं के साथ खड़ी हुई है तथा बहन को न्याय दिलाने व भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके, उसके लिए महिला सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडों की इस तरह के जघन्य अपराधों में संलिप्तता किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस के नेता ऐसी टिप्पणी करके मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। अभाविप इस प्रकरण को निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने को मांग करती है तथा ऐसी टिप्पणी से ऐसा संशय भी आता है कि इनके कोई परिचित भी इसमें सम्मिलित हैं। अभाविप कांग्रेसी नेता पर विधिक कार्रवाई करेगी।"
 *विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर के कार्यकर्त्ता ने फुका अजय राय का पुतला* 
कुशभवनपुर के विभाग संयोजक शुभेन्द्र ने कहा की काशी हिंदू विश्वविद्यालय मे हुई इस शर्मनाक घटना पर कांग्रेस नेता अजय राय के द्वारा आधारहीन टिप्पणी शर्मनाक व महिला विरोधी सोच का प्रतिबिम्ब, जांच को भटकाने का कुत्सित प्रयास करने पर आज विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला फूंका गया,पुतला फुकने मे नगर मंत्री तेजस्व, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूद्र, विधान, उत्कर्ष, सुमित, नीरज कुमार, आदर्श, सचिन, एकांश, सौरभ, कनिष्क, आदित्य, मधुरम पाठक,सुनील यादव ,अनिल सिंह,आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे‼️
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال