दबंगों ने खेत मे आने जाने के विवाद में दलित परिवार को जमकर मारा-पीटा, 3 महिला समेत 9 लोग घायल
अमेठी,बाजार शुक्ल। बीती देर शाम बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के नोहरेपुर मजरे बिराहिम बाजगढ़ गांव में खेत में आने जाने की बात को लेकर,दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया,दलित परिवार देर शाम को अपने दरवाजे पर अलाव ताप रहे थे,एक परिवार के ऊपर दूसरे पक्ष ने साथियों के साथ लाठी डंडों धारदार हथियारों के साथ पहुंचे, और हमला बोल दिया,जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दूसरे पक्ष ने मार पीट कर परिवार की तीन महिलाओं समेत नौ लोगों को लहू लाहन कर दिया,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात नाम जद व बीस से पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के नोहरेपुर मजरे इब्राहिम बाजगढ़ गांव निवासी उदयराज पासी की पुत्री सुनीता (17) वर्ष व रंजीता (19)वर्ष दिन में खेत गई थी, खेत आने जाने को लेकर गांव के ही विपक्षी जाबिर अपने साथियों के साथ दलित श्रीनाथ पासी के घर देर शाम पहुंच कर गाली गलौज करने लगे इस दौरान श्रीनाथ पासी अपने भाई उदयराज उसकी पत्नी व बेटी सुनीता अमरनाथ ओम प्रकाश हरिश्चंद्र लैला व शिवकुमार के साथ दरवाजे पर अलाव जलाकर ताप रहे थे जब दलित परिवार ने गाली गलौज का विरोध किया तो सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया मारपीट करने आए जाबिर, जुल्फिकार, अरबाज, आसिफ अली, गुलामअशरफ, आलम, वा मासूक अली, लाठी डंडों धारदार हथियार से दलित परिवार पर हमलावर हो गए, बवाल बढ़ता देख दलित परिवार अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुसे तो दबंगों ने घर में भी घुसकर जमकर मारपीट की।
Tags
अपराध समाचार