वीरेंद्र विक्रम सिंह के अपना दल एस जिला उपाध्यक्ष बनने से समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। वीरेंद्र विक्रम सिंह बनाए गए अपना दल एस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष। अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी संगठन को ऊर्जा देने में जुट गई है। इसी क्रम में बुधवार 20 दिसंबर 2023 को आयोजित मासिक बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल द्वारा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरेंद्र विक्रम सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों को सभी पार्टी कार्यकर्ता गांव तथा जनता के बीच ले जाएं। पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थकों ने कहा कि वीरेंद्र विक्रम सिंह के जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन गांव स्तर पर मजबूत होगा और अपना दल एस की रीतियों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचने में मदद मिलेगी और आगामी लोकसभा चुनाव को पार्टी मजबूती से लड़ेगी।
Tags
विविध समाचार