35 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर में हुआ चेकअप ,दिलाई गई यातायात नियमों के पालन की शपथ
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। प्रदेश मे चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के क्रम में आज दिनांक 20 दिसम्बर बुधवार को जगदीशपुर में स्थित बस अड्डे में मनोज कुमार शुक्ला यात्री कर अधिकारी सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय अमेठी के नेतृत्व में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोडवेज विभाग के चालको एवं व्यावसायिक वाहन चालकों की आंखों एवं स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और सैकड़ों वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नेत्र परीक्षक राजेश कुमार मौर्य द्वारा दर्जनों से ज्यादा चालकों को चश्मा लगाने की हिदायत दी गई। कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष समीर कुरैशी, परिवहन विभाग के गोपी प्रसाद, अनन्त बहादुर सिंह, एवं सैकड़ों चालक मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार