जिले के प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं दिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश

जिले के प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं दिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा प्रभारी मंत्री, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल जीवन मिशन, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने में धीमी प्रगति हेतु स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता जल निगम को हर घर नल जल योजना की धीमी प्रगति के लिये स्पष्टीकरण प्रस्तुत के निर्देश दिये गये। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित कुछ समस्याओं जैसे- राशन कार्ड बनाने, उज्ज्वला योजना का लाभ लोगों तक समय से न पहुंचाने के लिये मा0 मंत्री जी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर जॉच करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा लॉ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि मंत्री जी द्वारा सुझाये गये सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री जी को हम विश्वास दिलाते हैं कि आपके कुशल निर्देशन में जनपद का और अधिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, डीसी मनरेगा अनवर शेख तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال