गौरीगंज में पंचायत सहायकों का प्रदर्शन, गैर-विभागीय कार्य का विरोध
गौरीगंज, अमेठी: गौरीगंज तहसील के पंचायत सहायकों ने गैर-विभागीय कार्य के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। 22 दिसम्बर को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए, पंचायत सहायकों ने यह स्पष्ट किया कि उन्हें क्राप सर्वे जैसे गैर-विभागीय कामों को ठोस रूप से नहीं करना है। पंचायत सहायकों की 6000 मासिक मानदेय पर संविदा कर्मचारियों के रूप में नियुक्ति डाटा इंट्री हेतु की गई थी जिसमें उनको अपना कार्य ग्राम सचिवालय से किया जाना था, लेकिन पंचायत सहायकों से कहा गया था कि उन्हें गैर-विभागीय काम क्राप सर्वे करना होगा। सहायकों ने इस पर विरोध जताया और अब वे केवल ग्राम पंचायत से संबंधित ही काम करने की मांग कर रहे हैं। पंचायत सहायकों ने कहा, हम गैर-विभागीय काम नहीं करेंगे,हम इसमें संबंधित नहीं हैं । खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को ज्ञापन देते हुए उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है । 42 पंचायत सहायकों के हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को दिया गया ।