विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

ओवरलोडेड कनेक्शन की वजह से दोंदावानी रमपुरी नहर का ‌‌ट्रांसफार्मर आए दिन रहता है खराब, सूख रही हैं फसलेें

ओवरलोडेड कनेक्शन की वजह से दोंदावानी रमपुरी नहर का ‌‌ट्रांसफार्मर आए दिन रहता है खराब, सूख रही हैं फसलेें 

केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम
सिवनी। जिले के दूरस्थ आदिवासी बहुल्य विकासखंड धनौरा के अंतर्गत ग्राम रामपुरी नहर का ट्रांसफार्मर ओवर लोड कनेक्शन की बजह से खराब हो गया जिससे किसानों की फसल सुख रही है। धनौरा जेई कृष्णकांत तिवारी की जबसे पदस्थापना हुई तब से धनौरा विकासखंड में जे ई तिवारी और बिजली ठेकेदार के साथ साठगांठ कर टीसी कनेक्शन की टेस्ट रिपोर्ट एंव निर्धारित राशि से अधिक वसूल कर लाखो रुपये का हेराफेरी किया जा रहा है। पूर्व में भी कृष्णकांत तिवारी पर लाखों का गवन का आरोप है परन्तु उच्चाधिकारियों की मेहरबानी से किसी तरह की कोई कार्यवाही नही हुई। ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम से मांगता है मनमाने राशि जिससे क्षेत्र के किसानों सहित घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मनमाने बिल थामा रहा हैं जिसकी सूक्ष्मता से जांच हो जाये तो जे ई कृष्णकांत तिवारी द्वारा बिजली कनेक्शन टीसी कनेक्शन बिजली बिल के नाम से किया गया भ्रष्टाचार गवन की परत दर परत खुल जाएगी और बिजली कनेक्शन बिल के नाम से जो भ्रष्टाचार हो रहा है उसका बड़ा खुलासा हो जाएगा ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों सहित जिले के आला अधिकारियों से अपील की है कि धनौरा जे ई कृष्णकांत तिवारी के कार्यकाल में जारी बिल एंव किसानों को स्थायी बिजली कनेक्शन एंव टीसी कनेक्शन में वसूली गई अधिक राशि का खुलासा हो जाएगा। धनौरा विकासखंड के अनेक ग्राम जैसे कूड़ारी, मझगवा, दोन्दावानी, सुकवाह, चिडी, मोहगांव, बरेली थांवरी एवं रामपुरी के किसानों की ट्रांसफार्मर एंव बिजली की समस्या को लेकर किसान सभा के महासचिव मध्यप्रदेश किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड प्रहलाद यादव ने किसानों के साथ जेई कार्यालय धनौरा के सामने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया एंव किसानों की समस्या को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने दो दिवस के अंदर ट्रांसफार्मर लगवाने एंव पर्याप्त बिजली देने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौपने पहुंचे किसानों में रामकृष्ण साहू, बालकृष्ण साहु, ओमप्रकाश, खुमानसिंह, अकलचंद, कपूरयादव, संतोष, कमलसिंह, जगदीश उइके, कमल चंद्भवंशी, प्रहलाद, शंकरलाल, शिवकुमार ठाकुर, धनैशरी, मीराबाई, सीमाबाई, आशोकचंद प्रभात सहित अनेक किसान शामिल हुए।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال