शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी की मृत्यु सिस्टम द्वारा की गई हत्या: वरुण मिश्र

शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी की मृत्यु सिस्टम द्वारा की गई हत्या: वरुण मिश्र

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। कुड़वार के शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी की मृत्यु पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि किसी अध्यापक की भावना को इस कदर आहत कर देना कि वह समाज में खुद को सम्मिलित होने योग्य ही न समझकर मौत को गले लगा ले तो एक बार सिस्टम को भी अपने गिरेबान में झांकने की आवश्यकता है। द्विवेदी जी बहुत ही मिलनसार और सामाजिक ब्यक्तिव के व्यक्ति थे उनकी हत्या की गई है। दोषी अधिकारी को इसका दंड मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक संगठनों के साथ हैं, यदि संघ कोई आंदोलन करेगा तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उस लड़ाई में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़े रहेंगे। उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय एवम आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा व मीडिया प्रभारी सुतीक्ष्ण त्रिपाठी से बात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि बड़ी कुर्सियों पर बैठे अधिकारी अपने नीचे काम कर रहे कर्मचारियों को अपना नौकर न समझें और न ही उन्हें प्रताड़ित करें। उन्होंने दोषी अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है और इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन की भी बात कही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال