विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

धूमधाम से मनाया गया साजपानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम

धूमधाम से मनाया गया साजपानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम

केएमबी नीरज डेहरिया
सिवनी। जिले की दुरस्थ जनपद पंचायत धनौरा मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत साजपानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का धूमधाम भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा मेरी जुबानी मेरी कहानी बताई गई एंव संस्कृति कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जनपद पंचायत धनौरा की 47 पंचायत में साजपानी का कार्यक्रम सबसे लोकप्रियता एंव भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी तारीफ ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों एंव अधिकारियों द्वारा की गई। धरती कहे पुकार की टीम में बाल कलाकार कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहे। ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को आयुष्मान कार्ड कैंप लगाकर लाभ दिया एंव नागपुर से आयुष्मान एंड होप हॉस्पिटल से डॉ फिरोज मंसूरी, डॉ अमोल रघुवंशी, राजेश मेश्राम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। हॉस्पिटल के स्टॉप द्वारा बीमार लोगो का चेकअप किया गया एंव उपचार कर बीमारी से बचाव कैसे करे उपाय बताया गया। 226 लोगो का निःशुल्क जांच की गई एंव ग्राम पंचायत की आजीविका मिशन की दीदीयो को 60 लाख रुपये का चैक 11 समूहों के बीच में वितरण किया गया एंव ग्राम पंचायत द्वारा हर मोहल्ले में होगी सरकार योजना आएगी आपके द्वार नवाचार किया गया एंव समस्त विभाग के कर्मचारियों ने अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं का लाभ एंव समझाई दी गई। कार्यक्रम में साजपानी मालगुजार पूर्व विधायक ठाकुर ढाल सिंह मर्सकोले एसडीएम घंसौर विशन सिंह गोंड़ धनौरा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर जिला पंचायत सदस्य घुरसिंह सल्लाम जनपद अध्यक्ष गुलाब भलावी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह उइके तहसीलदार श्री खम्परिया, पंचायत खण्डाधिकारी रिझन लाल डहेरिया पीसीओ आनद उइके सनद जैन एंव जनपद सदस्य ममलेश पटेल सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग की ममता जैतवार जनपद सदस्य प्रेमलता उइके बंटी जैन ग्राम पंचायत साजपानी सरपंच श्रीमति सुदामा शिवराम धुर्वे उपसरपंच पार्वती बरकड़े पंचायत पंचप्रतिनिधि नन्ही बाई मर्सकोले समस्त पंचगण रोजगार सहायक मनेंद्र सिहोसे देवीसिंह मर्सकोले डॉ बसन्त प्रजापति की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत साजपानी के सचिव शमशेर खान के द्वारा किया गया सभी ग्रामवासियो एंव अधिकारियों द्वारा सचिव शमशेर खान द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजित सफल कार्यक्रम की सराहनीय किया गया एंव शमशेर खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगो ने योगदान दिया एंव कार्यक्रम में पहुँचे ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال