एडिशनल एसपी के साथ हुई वार्ता के बाद चिकित्सक ने प्रस्तावित आमरण अनशन को किया स्थगित
देवरिया। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के टोला अहिबरन राय निवासी डॉक्टर दिलीप कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ हुई वार्ता के बाद शनिवार से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर होने वाले आमरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मुझे एक मुकदमा में फर्जी तरीके से मुल्जिम बना दिया गया है। उसे लेकर मैं विगत 5 वर्षों से पुलिस व प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुका हूं।बावजूद इसके अब तक मुझे कोई न्याय नहीं मिल सकी है।इसे लेकर 6 दिसंबर 2023 को मैंने पुलिस अधीक्षक देवरिया से मिलकर मामले की दोबारा विवेचना कराए जाने की मांग किया था। मांग पूरी न होने की स्थिति में मैंने 16 दिसंबर 2023 से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन करने की लिखित सूचना भी दिया था। मेरे द्वारा आमरण अनशन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं।मेरे समर्थन में सैकड़ो की संख्या में मेरे शुभचिंतक भी अनशन पर बैठने के लिए तैयार थे।इसी बीच शुक्रवार की रात श्रीरामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार मेरे आवास पर पहुंचे।थानाध्यक्ष ने अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी से मेरी बात कराई।उन्होंने मेरी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।अपर पुलिस अधीक्षक के साथ हुई वार्ता के बाद मैंने अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया है।यदि मेरी मांगो पर आवश्यक कार्यवाही नहीं हुई, तो आगे मैं आमरण अनशन के लिए पुनः बाध्य होऊँगा।
Tags
विविध समाचार