पनियरा में अयोध्या से आई पूजित अक्षत कलश का किया गया भव्य स्वागत

पनियरा में अयोध्या से आई पूजित अक्षत कलश का किया गया भव्य स्वागत

केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान
महराजगंज। पनियरा नगर में शनिवार को अयोध्या से आई पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा बभनौली से पनियरा नगर तक निकाली गई। इस दौरान जय श्री राम के नारों से भक्तिमय रहा माहौल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख जीवेश ने बताया कि यह पूजित अक्षत कलश अयोध्या से चलकर विकास खंड पनियरा में आया है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। कि हम सब इसके प्रत्यक्षदर्शी बन रहें हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हिंदू परिवारों के घरों में पूजित अक्षत देने का लक्ष्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने लिया है। जिसके निमित्त पनियरा के नौ न्याय पंचायत में टोलियां बनाई जा चुकी है तथा संघ की नियमित लगने वाली शाखाएं अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रातः टोली बनाकर सूचना करते हुए जागरण का कार्य करें।
पांच सौ वर्षों के कठिन संघर्षों के बाद, प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निश्चित हुआ। खंड संचालक रामचंद्र ने बताया कि पांच सौ वर्षों के कठिन संघर्षों के बाद आज हमारे आराध्य देव राष्ट्र पुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 22 जनवरी 2024 को निश्चित हुआ है। इस भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे श्री राम जी की सुंदर झांकी ने सबका मन मोह लिया। इस भव्य शोभायात्रा में खण्ड कार्यवाहक दीपक, अभियान प्रमुख योगेंद्र, सह अभियान प्रमुख रुपेश, उमाशंकर पांडेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल, अरविंद पाण्डेय, आकाश, अरविंद पासवान, दीपक प्रजापति, डब्लू प्रजापति, गुप्ता, अमन, विशाल, आशीष, रानू सिंह, बलराम, ब्रह्मानंद धारिया, शिवाकांत व अन्य लोग उपस्थित रहें।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال