गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन
वैशपुर प्रतापगढ़। मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के तरौल निवासी इस कार्यक्रम के संस्थापक छत्रपाल यादव व अयोजक श्रीमती संजू यादव व गगन फौजी व मिथलेश यादव सी आर पी एफ व राहुल यादव के द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिथलेश यादव ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि चन्द्रभान सिंह पटेल सहायक कमांडेंट सी आर पी एफ व विशिष्ट अतिथि रजीव कुमार यादव अ,स, इंस्पेक्टर सी, आर, पी एफ रहे। इस मैराथन में 49 धावक भाग लिए जिसमें प्रथम विजेता धावक पुरस्कार यशवंत पटेल बराडीय प्रयागराज को साइकिल से पुरस्कृत किया गया व द्वितीय धावक रोहित सरोज दोनौया प्रयग राजको स्मार्ट वॉच से पुरस्कृत किया तृतीय धावक दीप चन्द्र पटेल सोरांव को टेबल फैन व चतुर्थ धावक अंकित मोरहू फाफामऊ को प्रेस व पांचवें नम्बर का धावक मो इरफान प्रतापगढ़ को दिवाल घड़ी व छः से पन्द्रह संख्या तक के धावक को टी-शर्ट से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से सभी विजेता धावकों में पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि चन्द्रभान सिंह पटेल ने कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं और इसी धावकों में से मेहनत करने वाला धावक एक न एक दिन देश की रक्षा करने के लिए सरहद पर डटा मिलेगा। वहीं समाजसेवी किन्नर मुस्कान अपने तरफ से प्रथम विजेता को एक चांदी क मेडल के साथ ग्यारह सौ रूपया नगद दिया गया। द्वितीय धावक को भी चांदी मेडल के साथ सात सौ रुपए व तृतीय को भी चांदी का मेडल व छः सौ रुपए व चौथा को चांदी का मेडल व पाच सौ रूपया वही पांच से पन्द्रह तक धावकों को दो दो सौ रुपए दिया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा गुलाब सिंह से मेडिकल टीम में डाक्टर मनीष मौर्य फार्मासिस्ट राजेंद्र त्रिपाठी वार्ड ब्याय श्रीपाल पटेल व हामिद अंसारी मौजूद रहे पुलिस टीम में मान्धाता थाने के एस आई राजेश कुमार यादव व एस आई राजकुमार, व एस आई तौफीक एस आई सुभाष कॉन्स्टेबल बलदेव मौर्य, मनीष कुमार शक्ति सिंह रहे।इस अवसर पर जयदीप यादव, प्रदीप पाल, नवाब यादव, सबीहुद्दीन, रमाकांत यादव, सन्तोष कुमार यादव, कल्लन कुरैशी, अम्बुज शर्मा, प्रभाकर राय,उदय यादव, कमलेश गौतम,जयकेस सिंह, अंजनी यादव,अमर सिंह आदि क्षेत्र के सौकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार