मतदाता दिवस के अवसर पर कादीपुर के परिषदीय विद्यालयों में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

मतदाता दिवस के अवसर पर कादीपुर के परिषदीय विद्यालयों में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

केएमबी सुनील कुमार
सुल्तानपुर। 24 जनवरी 2024 को कंपोजिट विद्यालय कटसारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवारीपुर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कादीपुर में मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें उपजिलाधिकारी कादीपुर द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी कादीपुर ने मतदाता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इस दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे" पर प्रकाश डाला। कंपोजिट विद्यालय कटसारी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे उमंग प्रजापति ने प्रथम, आंचल सिंह ने द्वितीय तथा हिमांशी विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवारीपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अंजली निषाद ने प्रथम, देवेंद्र प्रताप निषाद ने द्वितीय तथा नंदिनी प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कादीपुर में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे साक्षी ने प्रथम, कोमल गुप्ता ने द्वितीय तथा जान्हवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार मयंक मिश्र, नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव तथा अनिल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, रामचंद्र वर्मा, शोभा सरोज सहित विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال