कुड़वार थाने की बाउंड्री से सटा महुआ का पेड़ कटा, वन विभाग ने दबोचा, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
सुल्तानपुर। रात के अधेंरे में कुड़वार थाने की बाउंड्री से सटा एक विशाल महुआ का वृक्ष चोरी से काटा जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंचकर वन माफिया और वृक्ष काटने में इस्तेमाल की गई तीन कटर मशीन कब्जे में ले लिया। सूत्र बताते है की पांच वृक्ष काटने का ठेका लिया गया था। परंतु पहला ही पेड़ कटने के बाद वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गयी। टीम के पहुंचने की आहट से ही लकडकट्ट रफू चक्कर हो गया। मौके पर उड़नदस्ता के हांथ तीन कटर मशीन लगी। उधर उड़नदस्ता इंचार्ज ने बताया की सूचना पर टीम जब मौके पर पहुंची तो विशालकाय वृक्ष काटा जा चुका था। चौकाने वाली बात तो यह है की थाने की बाउंड्री से सटा पेड़ काटकर धाराशाही कर दिया गया, और स्थानीय पुलिस को भनक तक नही लगी? समझा जा सकता है कि कुड़वार थाने की पुलिस कितनी हद तक सक्रिय है। फिलहाल वन विभाग अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। फिलहाल मामले में वन विभाग कार्रवाई करते हुए बरामद कटर मशीन के खिलाफ एच-2 केस जारी कर अभियुक्त से ₹10000 का प्रतिकर वसूला। वन विभाग की उड़न दस्ता टीम में डिप्टी रेंजर डीके यादव बैंड दरोगा दिवाकर पांडे एवं बीट प्रभारी राजबहादुर शामिल रहे।
Tags
अपराध समाचार