विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

दलसागर तालाब के प्राचीन श्री हनुमान घाट मे धनुष स्थापना पूजन सम्पन्न

दलसागर तालाब के प्राचीन श्री हनुमान घाट मे धनुष स्थापना पूजन सम्पन्न

केएमबी नीरज डेहरिया
सिवनी। नगर के दलसागर तालाब के प्राचीन श्री हनुमान घाट मे विविध धार्मिक कार्यक्रम हुये। एक ओर प्रभु श्री राम जी कि जन्मभूमि पर प्रभु बाल स्वरूप पर अपने भव्य मंदिर पर विराजमान हुये तो दूसरी ओर प्राचीन श्री हनुमान घाट सिवनी पर ब्रम्हलीन शारदा एंव द्वारका पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन एंव आशीर्वाद और धर्म ज्ञान का अनुकरण करते हुये प्राचीन श्री हनुमान घाट का जीर्णउद्धार एंव सौंदर्यकरण कार्य जारी है। वहीं आध्यात्मिक सेल्फी पॉइंट पर अलौकिक शुभ दिवस के अवसर पर डाँ. वंदना एन. तिवारी एंव अधि. जनक तिवारी परिवार द्वारा अपने घर के पूज्यनीय बुजुर्गों कि स्मृति पर मध्यप्रदेश का विशालकाय पहला प्रभु श्री राम के धनुष आकृति को स्थापित पूजन कार्य तिवारी परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, जेविक खेती के युवा प्रेरक एंव प्राचीन हनुमान घाट पर देश कि तीसरी ज्ञान-योग-शक्ति के प्रतीक प्रभु श्री हनुमान की गदा अपने पूज्यनीय बुजुर्गों कि स्मृति मे भेंट करने अंकित मालू, अनिकेत मालू वाले, डाँ सुनील अग्रवाल, संचालक जिंदल हास्पिटल, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, पीड़ित मानव सेवा समिति अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, धर्म सेवी विकास अग्रवाल, फुटबाल ग्राउंड निर्माण कार्य के भगीरथ एम. के. नेमा, नगर उत्तर मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, नीतू दुबे अध्यक्ष माँ अंजना आध्यात्मिक महिला मंडल, उड़ान संस्था कि पुष्पा मेहंदी दत्ता, पृथ्वीराज चौहान पार्षद रामकुमारी बरमैया, माधवी शर्मा, प्रगति बोरकर, डाँ सुरेश कुशवाहा, पी. बोरकर, गीताराम डहेरिया, दुर्गेश डहेरिया, विनोद महाराज, कुमारी जानवी तिवारी, कुमारी रिमझिम शर्मा और अन्य माताएं व बहने और भक्तगण उपास्थित थे।
   धर्म-आस्था-संस्कृति के अलौकिक तिवारी परिवार द्वारा इस आयोजन पर शुभ आयोजन कि संयोजक डाँ एन. वंदना एन तिवारी व्यवस्थापक अधि. जनक तिवारी, आगंतुकों की आगवानी संजय शर्मा, मंच संचालन पी. बोरकर जी द्वारा किया गया। शुभ आयोजन के शीला का लोकार्पण सिवनी विधायक एंव आयोजकों द्वारा किया गया और तदुपरांत धनुष भगवान कि पूजन अर्चना कर सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया गया। सभी ने अपने अपने विचार प्राचीन श्री हनुमान घाट को लेकर और धर्म -संस्कृति पर व्यक्त किये और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन पर प्रगति बोरकर एंव माधवी शर्मा एंव अन्य मातृशक्तियों द्वारा सुंदर सुंदर भंजन कि संगीतमय प्रस्तुति के साथ धार्मिक भाव और उमंग से नृत्य कर ये दिवस को पर्व के स्वरूप आनंदित किया। तिवारी परिवार द्वारा जो विगत वर्षों से संकल्प से अर्पण प्रभु श्री राम के धनुष कि स्थापना पूजन का संयोग आज के दिन बनकर अलौकिक हुआ।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال