शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के युवाओं ने किया रक्तदान

शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के युवाओं ने किया रक्तदान

किसी मरीज़ को जब कोई खून देता है, दिलो दिमाग़ को अपने सुकून देता है

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा जिला अस्पताल डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानव मानवता की अनूठी मिशाल पेश की। इमाम मोहम्मद बाक़ीर अ. स. के जन्म दिन के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान
किसी जरूरतमंदों को खून देने पर जो खुशी मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। किसी तरह हमारा रक्त किसी की जिंदगी बचाने में काम आ जाये तो हमे बहुत खुशी मिलती है। किसी को जब रक्त की आवश्यकता होती है तब उसे महत्व का पता चलता है। खून के अभाव में न जाने कितने लोग दम तोड़ देते हैं। अलमदार हुसैन ने बताया शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन की जानिब से 13 जनवरी इमाम मोहम्मद बाक़ीर अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के मौके पर संगठन ने कैंप लगाकर किया रक्तदान। इस अवसर पर डाक्टर मोहतशम, कैस खान, इबादुर रहमान, अली जाफरी, नज़र अब्बास, कुमएल अब्बास, ज़ईमरजा, मो यासिर, मो रजा, सैयद रमीज, नदीम हुसैन, ज़मीर हुसैन, डॉ अशोक प्रताप सिंह, फैजान, खालिद, मो मेंहदी, जॉन अब्बास, कमर, सैयद अलीशान, अर्जुन, तनवीर अहमद, विजय कुमार, जफर हसनैन, अशरफ अली, मो आसिफ.हसन अब्बास, अकबर मेंहदी, सुभम, हमजा, अलमदार हुसैन खान आदि ने ब्लड डोनेट किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال