ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा घायल, बीआरडी मेडिकल रेफर

ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा घायल, बीआरडी मेडिकल रेफर

केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान
महाराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा-परतावल मार्ग पर बभनौली शिव मंदिर के पास शुक्रवार को एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। बताया गया कि मृतक अवध किशोर पुत्र शंकर वर्मा निवासी पडरौना और जयशंकर वर्मा पुत्र गिरजा शंकर वर्मा निवासी पिपराइच पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजू देहरा में राम राम शरण की पत्नी के दाह संस्कार में आए थे, जहां से दाह संस्कार कराकर वापस घर जा रहे थे कि रास्ते में वह बनाउली चौराहे के पास दोनों मोटरसाइकिल सवार आपस में टकरा गए, जिससे अवध किशोर शंकर वर्मा ट्रक के नीचे आ गया, अवध किशोर की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं जयशंकर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 15 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال