22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी आवश्यक सुविधाएं

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी आवश्यक सुविधाएं

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुलतानपुर। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने सीडीओ अंकुर कौशिक को निर्देशित किया है कि आयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जिले से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी, भोजन, रुकने के लिए उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। सीडीओ ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए सड़क किनारे से सम्बंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित कराने हेतु डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला के माध्यम से ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में स्थित मंदिरों की साफ सफाई और ग्राम सभा की सफाई कार्य एवं लाइटिंग उक्त अवसर पर विधिवत कराया जा रहा है। डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने बताया कि आयोध्या मार्ग से सटे सम्बंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों को श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, खाने पीने की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु विशेष प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के लिए जनपद के 14 एडीओ पंचायत और 1700 सफाई कर्मियों को लगाया गया है जो साफ सफाई और अलाव को व्यवस्थित कराएंगे। जिले के 979 ग्राम पंचायतों में साफ सफाई और सजावट कार्य कराया जा रहा है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال