विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

सीताकुंड में जलाभिषेक के उपरांत अयोध्या के लिए रवाना हुई श्री राम चरण पादुका शोभा यात्रा

सीताकुंड में जलाभिषेक के उपरांत अयोध्या के लिए रवाना हुई श्री राम चरण पादुका शोभा यात्रा

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बहु प्रतीक्षित श्री राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। आगामी 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में होना सुनिश्चित है। श्री राम भक्तों के द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट धाम से श्री राम चरण पादुका शोभा यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हुई है। श्री राम चरण पादुका सुल्तानपुर जिले में बीते गुरुवार को प्रतापगंज, उतुरी अहिमाने, पयागीपुर होते हुए दरियापुर और डाकखाने से होकर देर शाम पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान जिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर पूजन अर्चन किये। रात्रि विश्राम पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में करने के उपरांत आज शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे श्री राम चरण पादुका शोभा यात्रा आदि गंगा के गोमती के पावन तट सीताकुंड घाट पर पहुंची। सीताकुंड घाट पर श्री राम चरण पादुका का जलाभिषेक कर पूजन अर्चना एवं वंदन किया गया। जलाभिषेक के दौरान हजारों की संख्या में राम भक्त आदि गंगा गोमती के पावन तट सीताकुंड घाट पर मौजूद रहे और इस दौरान जय श्री राम के गगन भेदी नारे गुंजायमान होते रहे। इसके पश्चात शोभायात्रा श्री राम नगरी अयोध्या के लिए जिले से रवाना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर से अयोध्या तक सभी बाजारों में श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहकर शोभा यात्रा का बंदन-अभिनंदन एवं पूजन अर्चन कर अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे। श्री राम चरण पादुका शोभा यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्रा के दौरान जिले के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तादी से तैनात रहे। संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान सादी वर्दी में भी तैनात किए गए थे। श्री राम चरण पादुका शोभा यात्रा के दौरान भीषण ठंड के बावजूद भी राम भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال