मकर संक्रांति एवं श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा रूट डायवर्जन
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। 14.01.2024 को मकरसंक्रान्ति, श्रीरामभद्राचार्य जी महराज का कार्यक्रम एवं श्रीराम जन्मभूमि, तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मन्दिर उद्घाटन का कार्यक्रम दिनांक : 22.01.2024 को प्रस्तावित है। जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अतिविशिष्ट व विशिष्ट महानुभावों तथा सम्पूर्ण देश से भारी संख्या में साधु-सन्तों व जनमानस एवं श्रद्धालुगण द्वारा प्रतिभाग एवं आवागमन किया जायेगा तथा इनके साथ-साथ उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु बृहद संख्या में श्रद्धालुगण एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सड़क एवं रेल मार्ग से अयोध्या आवागमन किया जाना सम्भावित है। जिसके दृष्टिगत यातायात के निर्वाध संचालन हेतु जनपद अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन अग्रिम आदेश तक के लिए डायवर्ट किये जा रहे है। डायवर्जन का मार्ग निम्नवत हैः-
1. हलियापुर से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन दिनांक: 13.01.2024 की रात्रि 09:00 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर कूरेभार की तरफ डायवर्ट किये जायेगें जो पीढ़ी, सेमरी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
2. कूरेभार से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन दिनांक: 13.01.2024 की रात्रि 09:00 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर पीढ़ी की तरफ डायवर्ट किये जायेगें जो पीढ़ी, सेमरी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
3. कटका से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन दिनांक: 13.01.2024 की रात्रि 09:00 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर सेमरी की तरफ डायवर्ट किये जायेगें जो पीढ़ी, सेमरी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
Tags
विविध समाचार