सीएट के 310 नकली ट्यूब जप्त, पुलिस व मार्केटिंग इंस्पेक्टर के छापे से कारोबारियों में हड़कंप

सीएट के 310 नकली ट्यूब जप्त, पुलिस व मार्केटिंग इंस्पेक्टर के छापे से कारोबारियों में हड़कंप

केएमबी शिवकुमार दुबे
सुल्तानपुर। नकली ट्यूब बेचने के आरोप में शनिवार को जिले की पुलिस नारायणपुर बाई पास स्थित एक टायर और ट्यूब की दुकान पर छापा मारा। नगर क्षेत्र के व्यवसायी दुकानदार जो कि सीएट ट्यूब की नकली रैपर की पैकिंग का उपयोग कर के नकली ट्यूब की सप्लाई कर रहा था जिसकी सूचना सीएट के मार्केटिंग इंस्पेक्टर को लगी तब सीएट टीम ने आकर गुप्त रूप से पता लगाया तो मार्केटिंग इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर शनिवार को देर शाम को देवेन्द प्रताप सिंह व पीयूष कुमार व पुलिस बल के सहयोग से अजमत टायर हाउस के प्रो० का नाम अजमत पुत्र अब्दुल गफार निवासी नारायणपुर बाई पास पर छापा मारा। इस दुकान से नकली पैकिंग में पैक सीएट ट्यूब के 310 पीस प्राप्त हुए नकली पैकिंग में रैफर में अन्तर, एमआरपी लिखावट में अन्तर, पालिथीन लो क्वाल्टी की और कलर कमिया पाई गई। कम्पनी के मार्केटिंग इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की हमने 1 पीस नकली सीएट ट्यूब व 1 पीस ओरिजनल सीएट ट्यूब सील सर्व मोहर व नमूना मोहर बनाकर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को सुपुर्द किया गया। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है, पुलिस इससे संबंधित थोक विक्रेताओ की तलाश कर रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال