कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षक बनी सांसद स्मृति ने बच्चों संग परखी शिक्षा की गुणवत्ता
स्कूल में बच्चों को किताब पढ़वाती नज़र आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
अमेठी। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने मुसाफिरखाना के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बोइंग कंपनी द्वारा स्थापित एलएलएफ स्टूडियो कंपनी का उद्घाटन किया,इस दौरान सांसद एक अभिभावक के अलावा एक शिक्षक के रूप में नजर आई, और उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब भी किया दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी मंगलवार की सुबह दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थी जहां उन्होंने पहले दिन आधा दर्जन से अधिक गांव में जन संवाद यात्रा के माध्यम से चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या के निस्तारण का आदेश भी दिया,दौरे के दूसरे दिन आज सुबह सांसद मुसाफिरखाना तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंची जहां उन्होंने बोरिंग कंपनी द्वारा स्थापित एलएलएफ इनोवेशन स्टूडियो का उद्घाटन किया, इस दौरान सांसद एक अभिभावक के साथ-साथ शिक्षक के रूप में भी नजर आई,सांसद को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, और उन्होंने मौके पर मौजूद बच्चों से शैक्षिक की गुणवत्ता को लेकर सवाल जवाब भी किया,बच्चों ने संसद के सवालों का जवाब भी दिया सांसद ने बच्चों से उनके पास मौजूद किताबों को भी पड़वाया, सांसद स्मृति ईरानी ने प्राथमिक विद्यालय पालपुर में आरटीआई लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया।
Tags
शिक्षा समाचार