डंफर की टक्कर से बाइक सवार भाजपा नेता की हुई दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर,भदैया। डंपर की टक्कर से भाजपा नेता की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्याम सुंदर ने बताया कि विकास खंड क्षेत्र के धर्म गंज बाजार के पास स्थित गांव पांडेयपुर निवासी रमेश मिश्रा(65 वर्ष) पुत्र दिवाकर मिश्रा की देर शाम 8 बजे के करीब हनुमान गंज बाजार के पास बाइक द्वारा शहर से गांव जाते समय एक डंफर ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।ज्ञातब्य है कि मृतक रमेश मिश्रा भदैया मंडल के अध्यक्ष रहे, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रहे,भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। रमेश मिश्रा जी का हनुमानगंज में ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।
Tags
विविध समाचार